तेलंगाना: सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 4 घायल
तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले के बाहपेट में कल रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-31 13:50 GMT
यादाद्री भुवनगिरी। तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले के बाहपेट में कल रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि यादगिरिगुट्टा मंडल के पास बाहपेट के पास यह हादसा हुआ। हंमाकोंडा से हैदराबाद जा रही राज्य परिवहन निगम की बस ने व्यस्तम हैदराबाद- वारांगल राज्यमार्ग पर एक ऑटो को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अलेर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रमेश (ऑटो चालक), एक श्रीनिवास, पूलाम्मा,कृष्णा और यादम्मा के रूप में की गयी है। मामल दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।