तेलंगाना: रायलसीमा एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
तेलंगाना में निजामाबाद जिले के चिन्नापल्ली रेलवे स्टेशन के पास तिरुपति-निजामाबाद रायलसीमा एक्सप्रेस के दो डिब्बे आज पटरी से उतर गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-23 13:23 GMT
निजामाबाद। तेलंगाना में निजामाबाद जिले के चिन्नापल्ली रेलवे स्टेशन के पास तिरुपति-निजामाबाद रायलसीमा एक्सप्रेस के दो डिब्बे आज पटरी से उतर गये।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त करने के काम का जायजा ले रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि करीब 500 मीटर तक पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।