तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से सोमवार देर रात जारी उम्मीदवारों की ताजा सूची में दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को बेंगलुरु दक्षिण सीट से टिकट देने से इंकार कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-26 02:03 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से सोमवार देर रात जारी उम्मीदवारों की ताजा सूची में दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को बेंगलुरु दक्षिण सीट से टिकट देने से इंकार कर दिया गया और इसके बजाय पार्टी ने वकील एवं सक्रिय युवा नेता एलएस तेजस्वी सूर्या को इस सीट से उम्मीदवार बनाया।
भाजपा सीईसी सचिव एवं केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की नयी सूची के अनुसार बेंगलूरु ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार अश्वत नारायण होंगे जबकि असम के राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील नोंगोंग से पार्टी के उम्मीदवार रूपक शर्मा होंगे।