नीतीश कुमार के  बिहार के विशेष दर्जे की मांग पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की ताजा मांग पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश और सुशील मोदी;

Update: 2018-05-30 16:12 GMT

पटना।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की ताजा मांग पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या?

नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा Donald Trump से माँग रहे है क्या?

जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या?
सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या?

नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें।

बिहार का हक़ माँग रहे है कौनो भीख नहीं

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018


 

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को हक बताते हुए तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, "नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या? जनता को बेवकूफ समझा है क्या? सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या? नीतीश चाचा, चंद्रबाबू नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईए। बिहार का हक मांग रहे हैं, कौनो भीख नहीं।" 

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को नौटंकी करार देते हुए लिखा, "नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे हैं या फिर किसी अ²श्य भूत-प्रेत से। केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है। फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ़ रहे हैं।" 

नीतीश कुमार,रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से माँग रहे है या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से..

केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है।फिर ये माँगने की नौटंकी, किससे?

जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूँढ रहे है।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018


 

कभी नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर सहयोगियों पर दबाव बनाने की रणनीति का आरोप लगाते हुए कहा, "आपने हमारा जनादेश चोरी कर लिया, अब हमारी विशेष राज्य की मांग के बहाने भाजपा पर 'प्रेशर पलिटिक्स' करना चाह रहे हैं। कुछ विकासवा (विकास) कीजिएगा या नहीं या हरदम सहयोगियों संग ई (यह) ब्लैकमेलिंग वाला खेला ही चलता रहेगा? आपने विशेष राज्य के मुद्दे पर मेरे पहले वाले पत्र का जवाब आज तक नहीं दिया।"

प्यारे चाचा, वित्त आयोग को काहे इंडिरेक्ट्ली कह रहे है? प्रधानमंत्री जी ने भरी-दुपहरी में भरी सभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा और दावा किया था। क्या आप नहीं जानते?

सीधे उनको लिखिये, उनके भाषण सुनाइये जैसे आप 15 लाख काले धन वाला चलाते थे।

पब्लिक है सब जानती है। https://t.co/dYPWKLcq53

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2018


 

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक ब्लॉग लिखकर बिहार को किन कारणों से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए बताया था। 
 

Tags:    

Similar News