तेजप्रताप ने जगदानंद को कहा ‘हिटलर’

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ बताकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है;

Update: 2021-08-09 10:08 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ बताकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री यादव ने रविवार को यहां पार्टी के छात्र विंग के एक कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह की बातचीत की शैली एवं व्यवहार हिटलर की तरह है। उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के सत्ता पक्ष के षड्यंत्र का शिकार होकर चारा घोटाला मामले में जेल जाने से पूर्व राजद कार्यालय का द्वार हमेशा सभी के लिए खुला रहता था लेकिन अब श्री सिंह ने एक ऐसा सिस्टम बना दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में प्रवेश करने में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ता है।

श्री यादव ने श्री सिंह के राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर लगातार बने रहने की ओर टिप्पणी की कि कुर्सी पर किसी का बपौती अधिकार नहीं होता है। उन्होंने नीतीश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला और कहा कि इस सरकार को वह छोड़ेंगे नहीं। राज्य में अधिकारियों का ही बोलबाला है जबकि पिताजी के समय ऐसा नहीं होता था।

Full View

Tags:    

Similar News