हर्ष फायरिंग में गोली लगने से किशोर घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस के हर्ष फायरिंग पर अंकुश लगाने के तमाम निर्देशों के बाद भी घटनाएं रुक नहीं रही;

Update: 2018-05-02 11:55 GMT

जौनपुुुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के हर्ष फायरिंग पर अंकुश लगाने के तमाम निर्देशों के बाद भी घटनाएं रुक नहीं रही है और इसी क्रम में जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के विवाह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मडियाहू कोतवाली के बकिया गांव निवासी रमेश दुबे की पुत्री की कल रात शादी के मौके पर नृत्य कार्यक्रम के आयोजन के समय एक व्यक्ति ने रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी ।

इस घटना में गोली लगने से वहां काम कर रहे रानीपुर निवासी विक्की यादव को गोली लग गई । गोली से घायल किशोर को निजी चिकित्सालय ले जाया गया ।  उन्होंने बताया कि सूचना पर वहां पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

Tags:    

Similar News