पिकअप वैन की चपेट में आने से किशोरी की मौत
बिहार के सारण जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा गांव के निकट राज्य राजमार्ग 90 पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 23:48 GMT
छपरा। बिहार के सारण जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा गांव के निकट राज्य राजमार्ग 90 पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि साढा गांव निवासी सुरेश प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री सिमरन उर्फ शोभा बाजार जा रही थी कि तभी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।