बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत
बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:43 GMT
बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दरियापुर गांव निवासी पप्पू कुमार (12) खेत में काम करने के लिये जा रहा था तभी वह पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इस दुर्घटना में पप्पू की करंट लगने से मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।