राजकोट में तेजाब पीकर किशोरी ने की खुदकुशी
गुजरात में राजकोट शहर के आजीडैम क्षेत्र में आज एक किशोरी ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-16 17:15 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के आजीडैम क्षेत्र में आज एक किशोरी ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि वेलनाथपरा-02 निवासी अजयभाई धोणकिया की पुत्री रिधि बेन (17) ने घर में किसी कारण से देर रात तेजाब पी ली।
अचेत अवस्था में उसे जे.के.अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज तड़के उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है