सीतापुर में किशोरी का शव फंदे से लटका मिला

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मछरेहटा इलाके में बुधवार को एक किशोरी का शव गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला;

Update: 2019-08-22 00:06 GMT

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मछरेहटा इलाके में बुधवार को एक किशोरी का शव गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला।

क्षेत्राधिकारी मिश्रिख अभय मल्ल ने बताया कि छरेहटा इलाके के मथुरापुरवा निवासी श्रीकृष्ण की 17 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमारी का शव गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला। सर्वेश तड़के घर से शौच की बात कह निकली थी। वह काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची । परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News