कठिन समय में प्रौद्योगिकी करेगी देश का बचाव : राजनाथ
सहयोग और सामूहिक प्रयास को सफलता की कुंजी बताते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं का आवाहन करते हुये कहा कि इस कठिन दौर और चुनौती के माहौल में प्रौद्योगिकी सही अर्थों में देश का बचाव करेगी;
लखनऊ। सहयोग और सामूहिक प्रयास को सफलता की कुंजी बताते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं का आवाहन करते हुये कहा कि इस कठिन दौर और चुनौती के माहौल में प्रौद्योगिकी सही अर्थों में देश का बचाव करेगी।
जयपुरिया इंस्टीट्यूूट ऑफ मैनेजमेंट के पहले ई-कन्वोशन के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी युवा एकजुट हुए हैं नया इतिहास रचा है। तकनीक के प्रयोग से अभिनव समाधान देना सफलता का नया नियम होगा। इस कठिनतम दौर और चुनौती के माहौल में प्रौद्योगिकी सही अर्थों में हमारा बचाव करेगी। इसलिए मैं नए भारत के निर्माण में प्रौद्योगिकी और युवाओं में असीम संभावनाएं देखता हूं।
विद्यार्थियों से संवाद करते हुये उन्होने कहा, “मैं सभी ग्रैजुएट को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और शैक्षिक सफर में उनके अथक प्रयास और दृढ़ विश्वास के लिए उन्हें बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि जयपुरिया के संस्थान से प्राप्त ज्ञान आपको सशक्त बनाएगा और आपको भावी चुनौतियों का सामना करने और सफलता हासिल करने की शक्ति देगा।”
संस्थान के अध्यक्ष शरद जयपुरिया ने कहा, “ मैं मैनेजमेंट में पोस्टग्रैजुएट डिप्लोमा के लिए कड़ी मेहनत करने और शानदार उपलब्धियां दर्ज करने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं। इस स्तर की शिक्षा पूरी करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। आप ने जीवन की सफलता की सीढ़ी पर बड़ा कदम रखा है। आपके सीखने के परिवेश से बाहर कदम रखने और कॉर्पोरेट कैरियर शुरू करने के बाद आपके सामने न तो कोई करिकुलम और न ही ग्रेड होगा। हर दिन एक अलग चुनौती होगी। आप जो हासिल करने की कोशिश में हैं उस पर केंद्रित रखना होगा।”
संस्थान के उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया ने 2019-2020 के लिए संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुये कहा कि कोविड 19 के लॉकडाउन के बावजूद हमारे 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का मार्च के अंत तक प्लेसमेंट हो गया था। लॉकडाउन के बाद भी 30 से अधिक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हुए। हमारी टीम अपने बाकी विद्यार्थियों का हाथ थामे उनके हित में लगातार काम करती रही है।
जयपुरिया इंस्टीट्यूूट ऑफ मैनेजमेंट के नोएडा, लखनऊ, जयपुर और इंदौर कैम्पस के 900 से अधिक विद्यार्थी ग्रैजुएट हुए हैं।