रिश्वत लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झालावाड जिले की अकलेरा पंचायत समिति में कार्यरत एक तकनीकी सहायक लेखराज शर्मा को आज 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Update: 2017-07-28 15:21 GMT

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झालावाड जिले की अकलेरा पंचायत समिति में कार्यरत एक तकनीकी सहायक लेखराज शर्मा को आज 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अनुसार कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष टीम ने आज अकलेरा पंचायत समिति में कार्यरत जूनीयर तकनीकी सहायक लेखराज शर्मा ने परिवादी मेट बजरंग लाल से मनरेगा रिकार्ड के सत्यापन के एवज में यह रिश्वत ली थी ।

ब्यूरो के अनुसार परिवादी ने लिखित में शिकायत दी थी कि तकनीक सहायक उससे मनरेगा रिकार्ड का सत्यापन करने के लिये 15 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है ।

इसका सत्यापन कराने के बाद ब्यूरो टीम ने आज पंचायत समिति कार्यालय में ही लेखराज को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

ब्यूरो ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News