जनजल को टेक आइकन पुरस्कार

यह पुरस्कार पचास लाख से अधिक लोगों को सस्ता तथा सुलभ जल मुहैया कराने के लिए दिया गया;

Update: 2018-10-11 17:21 GMT

नयी दिल्ली। रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख स्थानों पर पानी के एटीएम संचालित करने वाली कंपनी जनजल को ‘टेक आइकन ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

कंपनी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि सफाईगीरी पुरस्कार 2018 के दौरान उसे यह पुरस्कार मिला है।

उसको यह पुरस्कार पानी के 250 एटीएम के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने, पचास लाख से अधिक लोगों को सस्ता तथा सुलभ जल मुहैया कराने और पानी की जरूरत तथा आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए दिया गया। 

जनजल के संस्थापक एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पराग अग्रवाल ने कहा कि जनजल का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति को किफायती लागत पर स्वच्छ पेयजल प्रदान करना है। भारत में जल के अधिकार को हकीकत बनाने उद्देश्य से जनजल एटीएम की शुरूआत की गयी थी।

उन्होंने कहा कि जनजल के पानी एटीएम जल उपचार संयंत्रों पर आधारित हैं। इस पर क्लाउड सर्वर और मोबाइल ऐप के माध्यम से निगरानी की जाती है। 

Full View

Tags:    

Similar News