शिक्षक महासंघ ने विधायक छाबड़ा से लगाई गुहार
समस्याओं को जानने के बाद विधायक आशीष छाबड़ा ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया;
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने अपनी परेशानियों को लेकर मंगलवार को जिले के नवनिर्वाचित विधायक आशीष छाबड़ा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उनकी समस्याओं को जानने के बाद विधायक आशीष छाबड़ा ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ बेरला ब्लॉक के पदाधिकारियों ने विधायक आशीष छाबड़ा से भेट कर अपनी समस्या के समाधान का आग्रह करते उन्हे बताया कि एनएसएलडी का भुगतान अविभाजित पूर्व जिला पंचायत दुर्ग में रुकी है, जिस पर आज पर्यन्त कोई कार्रवाई नहीं हुई है।वही संविलियन किये गये कर्मचारियों का अनेक कारणों से एरियर्स राषि भी बकाया है।
उसे शीघ्र ही शिक्षा व पंचायत विभाग से दिलवायी जाये। शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने आशीष छाबड़ा से मांग की है कि जबसे बेमेतरा जिला बना है, तब से पदोन्नति नहीं हुई है और सहायक शिक्षक एल.बी के वेतन विसंगति, पदोन्नति और क्रमोन्नति नियुक्ति भी अभी तक नहीं हुई है।
शिक्षको की मांगों पर विधायक आशीष छाबड़ा ने उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन देते कहा कि कांग्रेस की सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी और जिन उम्मीदों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन दिया है, उसे भी जल्द पूरी करेंगी। मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही पार्टी द्वारा किये वायदों को पूरा करने की दिशा में अपना कदम बढ़ाते हुये राज्य के 16 लाख से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की आदेष कर दिया है।
जिसके तहत धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपया, झीरम घाटी हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एस आई. टी का गठन के साथ अन्य वायदे भी पूरे किये जाएंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र पटेल, तोपसिंह, जलेश कुमार, वरुण, राकेश, यशपाल राजपूत, चंद्रकुमार, हिमाचल, हेमंतकुमार, छेदनलाल, मनोज शर्मा, प्रफुल्ल, देवेंद्र, अनिल, संतोष, किलेश्वर, रमेश उपस्तिथ थेे।