रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा पॉलिटेनिक कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया
रोटरी एवं इनरव्हील क्लब धमतरी ने पॉलिटेक्रिक कॉलेज में शिक्षक दिवस व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;
धमतरी। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब धमतरी ने पॉलिटेक्रिक कॉलेज में शिक्षक दिवस व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम वाईस प्रेसीडेंट नंदन दोशी ने रोटरी अध्यक्ष अमित जायसवाल, इनरव्हील अध्यक्ष पल्लवी जायसवाल, माला महावर, मुख्अतिथि रो.बी एल जैन, विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह व शिक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी रो. आर के साहू, रो.सलिल श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, एन के शर्मा एवं कार्यक्रम स्पॉंसर रो.महेश महावर को मंचासीन कराया व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इसके पश्चात विश्वशांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। शिक्षकों का बायोडाटा पिंकी खंडेलवाल द्वारा पढा गया। रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा शाला के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह व शिक्षक सत्यप्रकाश एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों का समान किया गया।
प्राचार्य लोकेंद्र सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा रोटरी क्लब से पुराना रिश्ता है। कभी भी रोटरी व इनरव्हील क्लब कॉलेज प्रांगण में हेल्थ चेकअप, सिकलिंग टेस्ट व अन्य कार्यक्रम करवा सकते हैं। आर के साहू ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला व उद्देश्यपूर्ण जीवन पर व्यायान दिया।
रोटे.सलिल श्रीवास्तव ने प्रेरणादायक व शिक्षाप्रद कहानियों से बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुय अतिथि रोटे.बी एल जैन ने इतने अच्छे कार्यक्रम की सराहना की। रो.अध्यक्ष अमित व पल्लवी जायसवाल ने सभी प्रतियोगियों की प्रशंसा की व विजेताओं को बधाई दी।
इसी दिन विद्यालय के बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता रखा गया जिसमें 18 क्लास से 36 टीम व 72 बच्चों ने भाग लिया। ये क्वीज 5 राउंड में खेला गया जिसमें पहला राउंड वैकल्पिक प्रश्न राउंड था। दूसरा राउंड कॉमन प्रश्रोार राउंड था। तीसरा राउंड ऑडियो विजुवल राउंड था।
चौथा रेपिड फायर व पांचवां बजर राउंड था जिसे रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा खिलाया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे ऋषभ जैन-दामिनी देवांगन, दूसरे स्थान पर दिनेश साहू-कुमकुम सेन, तृतीय विकास साहू-विकास सिन्हा, चतुर्थ भूपेंद्र साहू-सुमन कन्नौजे, पंचम स्थान पर आदित्य पांडे व जयंत यादव रहे।
इस कार्यक्रम में आर के साहू, सलिल श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव, महेश महावर, शिव अग्रवाल, अशोक पारेख, एम के शर्मा, रश्मि श्रीवास्तव, अजय गोयल, आयु जायसवाल, सचिन खंडेलवाल, शोयेब रोकडिय़ा, सुभाष गोयल, नंदन दोशी, सरोज जायसवाल, सुमित्रा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पिंकी खंडेलवाल, अनीता मिाल, पूनम मिाल, पायल गोयल, माला महावर, पल्लवी जायसवाल आदि उपस्थित थे।