तेदेपा सांसद लोकसभा के अंदर धरने पर बैठे

 आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर तेदेपा के लोकसभा सांसद आज सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन से जाने से इनकार कर दिया।;

Update: 2018-04-06 15:23 GMT

नयी दिल्ली। आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) के लोकसभा सांसद आज सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन के अंदर अध्यक्ष के आसान के समीप खड़े रहे और सदन से जाने से इनकार कर दिया। 

TDP MPs stage a 'dharna' in Lok Sabha speaker's chambers. Speaker Sumitra Mahajan is not present in the chamber. #SpecialStatus #AndhraPradesh pic.twitter.com/Ewgvi3KifS

— ANI (@ANI) April 6, 2018


 

हाथों में पोस्टर लिये और कंधे पर पीले रंग का पटका डाले ये सांसद “हमें न्याय चाहिये” के नारे लगा रहे थे। इससे पहले गुरुवार को भी तेदेपा के सांसद राज्यसभा और संसद के केंद्रीय कक्ष के भीतर रात आठ बजे तक बैठे रहे और अंत में उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर निकाला गया। इस दौरान एक राज्यसभा सदस्य की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था।

तेदेपा संसदीय कार्यालय के सचिव एम. सत्यनारायण ने यूनीवार्ता को बताया कि आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तेदेपा सांसद सदन से बाहर नहीं गये तो करीब आधे घंटे बाद मार्शलों ने आकर उन्हें बताया कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उनसे बात करना चाहती हैं।

 सत्यनारायण ने कहा कि तेदेपा सदस्यों के अध्यक्ष के कक्ष में जाने के बाद महाजन वहाँ से चली गयीं। इसके बाद खबर लिखे जाने तक तेदेपा सांसद अध्यक्ष के कक्ष में ही धरने पर बैठे हुये थे। 

Tags:    

Similar News