बेंगलुरू में कर डिफाल्टर गिरफ्तार
आयकर विभाग ने बुधवार को एक प्रमुख कर डिफाल्टर को यहां कथित रूप से 5.4 करोड़ रुपये का बकाया कर न चुकता करने के लिए गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-03-27 23:50 GMT
बेंगलुरू। आयकर विभाग ने बुधवार को एक प्रमुख कर डिफाल्टर को यहां कथित रूप से 5.4 करोड़ रुपये का बकाया कर न चुकता करने के लिए गिरफ्तार कर लिया।
कर्नाटक के मुख्य आयकर आयुक्त ने एक बयान में कहा, "दो बार विधानसभा चुनाव और एक बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके डिफाल्टर ने आयकर अधिनियम 1961 के तहत स्वीकृत समय के भीतर 5.4 करोड़ रुपये बकाया कर का चुकता नहीं किया है।"
आयकर विभाग ने हालांकि डिफाल्टर का न तो नाम बताया और न तो यही कि उसने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव कब लड़ा था।