टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 400 कर्मचारियों की छंटनी

टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय स्टील उद्योग में 'काफी चुनौतियों’ के कारण वह ब्रिटेन में 400० से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी;

Update: 2019-09-03 00:38 GMT

मुंबई। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय स्टील उद्योग में 'काफी चुनौतियों’ के कारण वह ब्रिटेन में 400० से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब यूरोप की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं ब्रिटेन और जर्मनी मंदी के कगार पर हैं और वहां नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की जा रही है।

नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के लिए 'आगे का रास्ता खोजने में’ असमर्थ है, इसलिए वह इसकी साइट को बंद कर रही है, जिससे 980 नौकरियां जाएंगी।

टाटा स्टील ने सूचना दी कि इसके अलावा वह ब्रिटेन में वोल्वरहैम्पटन इंजीनियरिंग स्टील्स सर्विस सेंटर के लिए खरीदार जुटाने में असफल रही और बोल्टन के सेल्स कार्यालय समेत इसे बंद करने जा रही है, जिससे २६ लोगों की नौकरी चली जाएगी।

टाटा स्टील के यूरोपीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरिक एडम ने कहा, ''हम सीपीआई और सुराहैमर्स ब्रक्स के करीब ४०० सहकर्मियों का भविष्य सुरक्षित रखने में सफल रहे, लेकिन साउथ वेल्स के आर्ब के लिए आज का प्रस्ताव एक बुरी खबर है। यह जरूरी है, ताकि हम अपने संसाधनों पर ध्यान दे सकें।’’

Full View

Tags:    

Similar News