टाटा मोटर्स को मिला इलेक्ट्रिक बसों का सबसे बड़ा आर्डर

देश में इलेक्ट्रिक बसों के अब तक इकलौते सबसे बड़े आर्डर के तहत टाटा मोटर्स को गुजरात के अहमदाबाद में बीआरटीएस सिटी बस सेवा का संचालन करने वाली महानगरपालिका की कंपनी जनमार्ग लिमिटेड;

Update: 2019-09-14 16:18 GMT

अहमदाबाद। देश में इलेक्ट्रिक बसों के अब तक इकलौते सबसे बड़े आर्डर के तहत टाटा मोटर्स को गुजरात के अहमदाबाद में बीआरटीएस सिटी बस सेवा का संचालन करने वाली महानगरपालिका की कंपनी जनमार्ग लिमिटेड ने ऐसी 300 बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव का आर्डर देने का शुक्रवार को फैसला किया।

अहमदाबाद जनमार्ग लिमिटेड की बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। इस साल मार्च में हुई टेंडर की प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीन कंपनियों में से टाटा मोटर्स का दर सबसे कम था। इसने जीएसटी कर को छोड़ कर 69 रुपये 49 पैसे प्रति किमी का दर दिया था। बाद में इस दर को कर सहित 62 रुपये तक कम किया गया।

कंपनी औपचारिक आर्डर मिलने के बाद छह से आठ माह में चरणबद्ध तरीके से इन वातानुकूलित बसों की आपूर्ति करेगी। यह करार आठ साल के लिए है।

गौरतलब है कि इससे पहले जनमार्ग ने अशोक लेलैंड को 50 ऐसी बसों का आर्डर दिया था जिनमें से 18 की आपूर्ति भी की जा चुकी है। इसने भी 300 बसों के आर्डर के लिए बोली लगायी थी पर इसका दर अधिक होने के कारण यह इसे नहीं मिल सका।
जनमार्ग लिमिटेड फिलहाल कुल 255 बसों के जत्थे का संचालन करता है।

Full View

Tags:    

Similar News