हमीरपुर में बीस लाख अधिक पौधा रोपण का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के लिये राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अगले वित्तीय वर्ष के लिये बीस लाख अधिक पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।;

Update: 2019-10-13 11:58 GMT

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के लिये राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अगले वित्तीय वर्ष के लिये बीस लाख अधिक पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।

प्र्भागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने आज रविवार को यहां बताया कि अगले वित्तीय वर्ष नी 2020-2021 के लिये 25 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है उसी के सापेक्ष जिले में 45 लाख 88 हजार एक सौ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है जब कि वर्ष 2019 -20 के लिये मात्र 25 लाख 39 हजार 611 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष 105 फीसदी पौधा रोपण किया गया है। पिछले वर्ष वन विभाग को 15 लाख 69 हजार पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर 22 लाख तीन हजार दो सौ कर दिया गया है। जिले में वन क्षेत्र 25 हजार हेक्टयर है ।

Full View

Tags:    

Similar News