यूपी में बस्ती का तपसी धाम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा

उत्तर प्रदेश में बस्ती के हर्रैया तहसील क्षेत्र में स्थित तपसी धाम का सौन्दयीकरण कर उसे पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा;

Update: 2018-05-30 11:11 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के हर्रैया तहसील क्षेत्र में स्थित तपसी धाम का सौन्दयीकरण कर उसे पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कसैला ग्राम में मनवर नदी तट पर स्थित तपसी धाम आश्रम का सौन्दर्यीकरण चार करोड 50 लाख रूपये से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के तपसी धाम स्थल के सुन्दरीकरण तथा पर्यटक विकास के लिए जल्द ही कार्य शुरु कर दिया जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक योजना के तहत मन्दिर के विस्तार में रेस्ट हाउस, धर्मशाला, पेयजल, शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जायेगा।
 

Tags:    

Similar News