तमिलनाडु: कांग्रेस चुनाव समिति ने स्टालिन और पार्टी नेताओं से की मुलाकात, टीवीके की ओर झुकाव की अटकलों पर लगा विराम

तमिलनाडु कांग्रेस के पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने बुधवार को द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा वरिष्ठ पार्टी नेताओं से 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले मुलाकात की और इसी के साथ ही अभिनेता से नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर कांग्रेस के झुकाव की अटकलों पर विराम लग गया;

Update: 2025-12-03 11:26 GMT

तमिलनाडु में कांग्रेस चुनाव समिति ने स्टालिन से की मुलाकात, टीवीके की ओर झुकाव की अटकलों पर लगा विराम

चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस के पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने बुधवार को द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा वरिष्ठ पार्टी नेताओं से 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले मुलाकात की और इसी के साथ ही अभिनेता से नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर कांग्रेस के झुकाव की अटकलों पर विराम लग गया।

तमिलनाडु में पांच-छह महीने बाद 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यहां द्रमुक मुख्यालय 'अन्ना अरिवालयम' में आयोजित बैठक में द्रमुक के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस एवं विधायक के सेल्वापेरुन्थगई ने इस बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि राज्य में द्रमुक के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के हिस्से के रूप में लगातार पांच चुनाव जीतने वाला इंडिया गठबंधन एकजुट है।

बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर सेल्वापेरुन्थगई ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार भेंट थी और द्रमुक के अपनी समिति गठित किए जाने के बाद सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत शुरू होगी।

कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति का नेतृत्व तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडानकर कर रहे हैं, जो चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे पर बातचीत करेगी। समिति में सेल्वापेरुंथगई, एआईसीसी सचिव सूरज एम एन हेगड़े और निवेदित अल्वा तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता एस.राजेश कुमार भी शामिल हैं।

पैनल ने पहले ही राज्य कांग्रेस नेताओं के साथ दो दौर की चर्चा की और पार्टी पदाधिकारियों से विचारविमर्श किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पैनल का गठन किया है। यह पैनल तब गठित किया गया जब द्रमुक ने कथित रूप से एआईसीसी नेतृत्व से तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन के जारी रहने की अटकलों पर विराम लगाने का आग्रह किया था। चुनाव में बस कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में द्रमुक ने इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि कांग्रेस के टीवीके के साथ जाने की अटकलों का असर हो सकता है। इसलिए चुनाव से पहले गठबंधन को मज़बूत करना ज़रूरी है।

पैनल का गठन उन अटकलों की पृष्ठभूमि में हुआ है जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस टीवीके के साथ गुप्त संपर्क में है। हालांकि, राज्य कांग्रेस नेताओं ने इससे इनकार किया है और उन खबरों का भी खंडन किया है कि विजय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से बात की थी।

वर्ष 2026 के चुनावों के लिए समिति का गठन कांग्रेस का अपनी चुनावी रणनीति को आकार देने की दिशा में पहला सुनियोजित कदम है। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि चुनावों से पहले द्रमुक के साथ बातचीत के लिए समिति का गठन इंडिया गठबंधन की एकता की पुष्टि करता है।

Full View

Tags:    

Similar News