तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : एआईएडीएमके ने उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी, 10,175 आवेदन प्राप्त
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। पार्टी ने तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी इच्छुक सदस्यों से आवेदन मंगवाए थे। यह प्रक्रिया दिसंबर महीने में चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में चलाई गई थी;
विधानसभा चुनाव 2026: पलानीस्वामी पर बढ़ा भरोसा, एआईएडीएमके को मिले 10,175 उम्मीदवारों के आवेदन
चेन्नई: तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। पार्टी ने तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी इच्छुक सदस्यों से आवेदन मंगवाए थे। यह प्रक्रिया दिसंबर महीने में चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में चलाई गई थी।
पार्टी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, आवेदन जमा करने की अवधि शुरू में 15 से 23 दिसंबर तक तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 28 से 31 दिसंबर तक कर दिया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भारी उत्साह देखा गया। कुल मिलाकर 10,175 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पार्टी की मजबूत संगठनात्मक स्थिति को दर्शाते हैं।
इनमें से 7,988 आवेदन पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए जमा किए। इसके अलावा 2,187 आवेदनों में पार्टी महासचिव और विपक्ष के नेता ए. पलानीस्वामी से विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का विशेष अनुरोध किया गया है। यह दिखाता है कि कार्यकर्ता नेतृत्व पर पूरा भरोसा जता रहे हैं और पार्टी को सत्ता में वापसी की मजबूत उम्मीद है।
एआईएडीएमके के महासचिव ए. पलानीस्वामी की मंजूरी से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना पार्टी की लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं के जोश का प्रमाण है। पार्टी नेतृत्व अब इन आवेदनों की जांच कर उम्मीदवारों का चयन करेगा। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में एआईएडीएमके मुख्य विपक्षी दल के रूप में डीएमके सरकार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है।
पिछले कुछ वर्षों में पार्टी ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया है। ए. पलानीस्वामी के नेतृत्व में चलाए गए विभिन्न अभियानों और रैलियों ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है। आवेदनों की यह संख्या बताती है कि पार्टी के अंदर चुनाव लड़ने की होड़ कितनी ज्यादा है। अब जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है, जिससे चुनावी सरगर्मी और बढ़ जाएगी।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी