अस्पताल में भर्ती स्टालिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं होंगे शामिल

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि वह अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे के दौरान विभिन्न विकास एवं अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं के शुभारंभ तथा उद्घाटन के अलावा आदि तिरुवाथिरई महोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगे;

Update: 2025-07-26 13:19 GMT

चेन्नई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि वह अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे के दौरान विभिन्न विकास एवं अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं के शुभारंभ तथा उद्घाटन के अलावा आदि तिरुवाथिरई महोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बजाय वित्त, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री थंगम थेन्नारासु राज्य की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मोदी को सौंपेंगे। स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम के माध्यम से एक ज्ञापन तैयार किया है जिसे थेन्नारसु द्वारा मोदी को सौंपा जाएगा।

एक अन्य पोस्ट में स्टालिन ने कहा कि उन्होंने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरुगनंदम के साथ विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सूची वाला एक ज्ञापन प्रस्तुत करने पर चर्चा की जिन्हें क्रियान्वित करने की आवश्यकता है और मोदी की यात्रा के दौरान उन्हें प्रस्तुत करने की मंजूरी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर द्रमुक लोकसभा सांसद कनिमोझी और मुख्यमंत्री के सचिव भी उपस्थित रहेंगे।

राज्य सरकार लगातार केंद्र से आग्रह कर रही है कि वह एसएसए निधि के अंतर्गत 2,152 करोड़ रुपये, जीएसटी और अन्य बकाया राशि सहित विभिन्न योजनाओं के लिए राज्य को देय धनराशि जारी करे।

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने से मना कर दिया था जिसके के बाद केंद्र सरकार ने एसएसए फंड जारी करने से इनकार कर दिया जिसमें तीन-भाषा नीति और हिंदी को लागू करने का प्रयास शामिल था।

तमिलनाडु लंबे समय से दो भाषा नीति का पालन कर रहा है और द्रमुक और मुख्य विपक्षी दल सहित सभी राजनीतिक दल तीन भाषा नीति के विरोध में एकजुट हैं।

Full View

Tags:    

Similar News