चेन्नई में एयर एशिया की आपातकालीन लैंडिंग, विमान के इंजन में फंस गया था पक्षी

एयर एशिया का एक विमान बीती रात उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गया जिसकी वजह से पायलट ने चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई। विमान में 182 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे;

Update: 2025-10-25 12:57 GMT

चेन्नई में विमान पक्षी से टकराया, पायलट ने की आपात लैंडिंग

चेन्नई। एयर एशिया का एक विमान बीती रात उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गया जिसकी वजह से पायलट ने चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई। विमान में 182 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यह घटना बीती रात आधी रात से कुछ समय पहले हुई और सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

चेन्नई से उड़ान भरने के बाद विमान जब आकाश में ऊपर जा रहा था तभी एक पक्षी विमान के आगे के हिस्से से टकराया और एक इंजन में फंस गया। इस वजह से इंजन को नुकसान भी पहुंचा।

सतर्क पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों से संपर्क किया और विमान को ऊपर ले जाने की बजाय नीचे लाने लगा। पायलट ने विमान की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई।

विमान की प्रारंभिक जांच में पता चला कि इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को विमान से उतारा गया और उन्हें विभिन्न होटलों में ठहराया गया। वे शनिवार शाम को एक अन्य उड़ान से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News