तमिलनाडु : अन्ना द्रमुक के विधायक ने पार्टी छोड़ी, अम्मा ममुक का दामन थामा

विधानसभा का टिकट कटने के बाद सत्ताधारी अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) के सत्तूर से विधायक एम. एस.आर. राजवर्मन ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2021-03-12 01:16 GMT

चेन्नई। विधानसभा का टिकट कटने के बाद सत्ताधारी अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) के सत्तूर से विधायक एम. एस.आर. राजवर्मन ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने टी.टी.वी. दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (अम्मा ममुक) का दामन थाम लिया है। राजवर्मन ने अम्मा ममुक में स्वागत किए जाने को लेकर वी.के. शशिकला और दिनाकरन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केवल शशिकला ही एआईएडीएमके को बचा सकती हैं।

मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बाद में अन्ना द्रमुक से राजवर्मन को निष्कासित कर दिया।

राजवर्मन का मंत्री राजेंद्र भालाजी के साथ तब से गतिरोध चल रहा है, जब से सत्तार उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2019 में तमिलनाडु विधानसभा में प्रवेश किया था। अन्नाद्रमुक के कई नेताओं और स्थानीय स्तर के कैडरों ने भी राजवर्मन के साथ पार्टी छोड़ दी।

राजवर्मन ने टेलीफोन पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "शशिकला एकमात्र नेता हैं, जो अन्ना द्रमुक को बचाने में सक्षम होंगी। पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम दोनों जानते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र में क्या हो रहा है और भालाजी पार्टी कार्यकर्ताओं के हितों के खिलाफ के खिलाफ किस तरह काम कर रहे हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्यभर में एएमएमके उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News