तमिलनाडु: सड़क हादसे में 3 की मौत, 34 घायल
तमिलनाडु में विरुद्धनगर कके अरुप्पुकोट्टाई के पास आज एक निजी बस और ट्रैक्ट-ट्रेलर के बीच टक्कर में पॉलीटेक्नीक कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गये।;
विरुद्धनगर। तमिलनाडु में विरुद्धनगर कके अरुप्पुकोट्टाई के पास आज एक निजी बस और ट्रैक्ट-ट्रेलर के बीच टक्कर में पॉलीटेक्नीक कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बस विरुद्धनगर से विलातिकुलम की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गयी।
हादसे में दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान के मरीसेल्वम (19), एस अरुण कुमार (19) और आर सेल्वम (58) के रूप में की गयी है।
पुलिस और स्थानीय लोगों घटनास्थन पर पहुंचकर बस में सवार 28 और ट्रैक्टर-ट्रेलर पर सवार छह यात्रियों को बचाया। घायलों को अरुप्पुकोट्टाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मामले की जांच की जा रही है।