शांतिपूर्ण तरीके से बात रखें, सभी की बात सुनी जाएगी: शिवराज

मध्यप्रदेश में सवर्ण समाज के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी को अगर कोई समस्या है तो शांतिपूर्ण तरीके से बात रखे;

Update: 2018-09-06 17:43 GMT

खंडवा।  मध्यप्रदेश में सवर्ण समाज के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी को अगर कोई समस्या है तो शांतिपूर्ण तरीके से बात रखे, सभी की बात सुनी जाएगी और समाधान का प्रयास होगा। 

चौहान ने आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खंडवा प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर समाज के गरीबों के लिए चाहे वह किसी वर्ग या समाज का हो, उसे आगे लाना भी राजधर्म है। सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है, सब मिलकर साथ चलें। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, इसे किसी की नजर न लगे। 

मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थी योजना में ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए कक्षा 12 वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में अब उन्हें 75 के बजाय 70 प्रतिशत अंक लाने पर भी इसकी पात्रता रहेगी। वहीं सीबीएसई के लिए यह मापदंड 85 प्रतिशत से घटाकर 80 प्रतिशत करने की घोषणा की। 

इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा, क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह, स्थानीय विधायक देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News