‘मन की बात’ मेें मोदी करेंगे ‘जन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करेंगे;

Update: 2019-07-27 02:55 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

रेडियो पर सुबह 11.00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन तथा एफएम रेडियो के सभी चैनल प्रसारित करते हैं। शाम को क्षेत्रीय भाषाओं में इसका अनुवाद प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किया जाता है।

‘मन की बात’ का विषय चुनने के लिए श्री मोदी आम जनता से सुझाव मांगते हैं और उन विषय पर अपने विचार रखते हैं। यह कार्यक्रम पिछले पांच साल से लगातार प्रसारित किया जाता रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News