तालिबान आतंकियों ने सेना की चौकी पर किया हमला, 18 सैनिक ढेर
अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में तालिबान आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर कल हमला कर दिया जिससें 18 जवान मारे गये और दो घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-24 13:56 GMT
लश्कर गाह। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में तालिबान आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर कल हमला कर दिया जिससें 18 जवान मारे गये और दो घायल हो गये। साथ ही राजधानी काबुल में हुए एक आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ घायल हो गये।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता डी वजीरी ने कहा,“ बड़ी संख्या में आये तालिबानी आतंकवादियों ने सेना की अग्रिम चौकी पर हमला कर दिया जिसमें हमारे 18 सैनिक मारे गये और दो घायल हो गये। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसके दो सदस्य भी मारे गये हैं। ”
दक्षिणी प्रांत हेलमंड की राजधानी लश्कर हाग में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर के कार विस्फोट कर दिया जिसमें एक नागरिक मारा गया और आठ घायल हो गये।