तालचेर का खाद कारखाना भाजपा की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में कहा कि तालचेर उर्वरक कारखाने के फिर से शुरू होने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे;

Update: 2018-09-22 15:24 GMT

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में कहा कि तालचेर उर्वरक कारखाने के फिर से शुरू होने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मोदी ने इस कारखाने के पुर्नसचालन के मौके पर कहा कि इसके साथ ही देश उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।

जब हमारे देश में संसाधन थे तब इन कारखानों को शुरू करने कोशिश क्यों नहीं हुई। राजनितिक भाषण हुए पर जमीन कर काम क्यों नहीं हुए : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/3E1PSrGmFY pic.twitter.com/oy4OB1JKNi

— BJP (@BJP4India) September 22, 2018


 

LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone of Talcher Fertilizer Plant in Odisha. https://t.co/Yv9sDhaF8y

— BJP (@BJP4India) September 22, 2018


 

मोदी ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तालचेर कारखाना 36 महीनों में उत्पादन शुरू कर देगा। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। लाइव देखें https://t.co/4mOU0A2EVX #UdeDeshKaAamNagrik @sureshpprabhu pic.twitter.com/BufUN6taMB

— BJP (@BJP4India) September 22, 2018


 

देश के पहले कोयला-गैसीकरण आधारित उर्वरक कारखाने के पुनरुद्धार के काम को लॉन्च करते हुए मोदी ने कहा, "क्षेत्र में 4,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।" 

तालचेर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/3E1PSrGmFY

— BJP (@BJP4India) September 22, 2018


 

उन्होंने कहा कि इससे गैस और यूरिया आयात पर भारत की निर्भरता भी कम होगी। 

PM Shri @narendramodi lays foundation stone of Talcher Fertilizer Plant in Odisha. Watch LIVE at https://t.co/GwHARmcibW pic.twitter.com/b9HKltlN1E

— BJP (@BJP4India) September 22, 2018


 

कारखाने के पुनरुद्धार का काम तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल) द्वारा किया जा रहा है, जो गेल (इंडिया) लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशंस ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) का संयुक्त उद्यम है। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद थे और उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया। 

Full View

Tags:    

Similar News