रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरुक

गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली स्कूल से एमनाबाद गांव तक पहुंची।

Update: 2017-01-26 17:04 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली स्कूल से एमनाबाद गांव तक पहुंची। कॉलेज के विदयार्थियों ने पोस्टर्स और स्लोगन के माध्यम से गांव के सभी लोगों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। सभी को मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। ग्रेटर नोएडा के सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ ग्रहण की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को मेरा वोट मेरी पहचानए जो करे उचित सरकार का निर्माण जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया। 
 

Tags:    

Similar News