बायोफ्युल्स प्लांट में घटना : ट्रायल लेते आग से एक करोड़ का सामान जलकर खाक

तखतपुर ! नये प्लांट ट्रायल लेते अचानक आग लग गई जिससे लगभग 1 करोड़ रूपए की मशीन जलकर खाक हो गई। वहीं प्लांट में काम कर रहे लगभग 50 मजदूर बाल बाल बच गए।;

Update: 2017-03-23 04:22 GMT

तखतपुर !   नये प्लांट ट्रायल लेते अचानक आग लग गई जिससे लगभग 1 करोड़ रूपए की मशीन जलकर खाक हो गई। वहीं प्लांट में काम कर रहे लगभग 50 मजदूर बाल बाल बच गए।  मौके  पर बिलासपुर से फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।  पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चनाडोंगरी में बायोफ्युल्स लिए कार्मिक एनर्जी के द्वारा प्लंाट लगाया जा रहा है आज प्लांट की फिटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद लगभग 10 बजे ट्रायल लेने के लिए मशीन चालू किया गया। चालू करते ही बायोफ्युल्स में आग लग गई लपट इतनी तेज थी कि मशीन, ईंधन, कलेक्ट्रिकल कनवेयर बेल्ट लगभग 1 करोड़ रूपए के सामान जलकर खाक हो गया। जैसे आग लगी प्लांट से तत्काल काम कर रहे 50 से भी अधिक मजदूरों को तत्काल बाहर निकाला गया यदि जरा सी भी चुक होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वहीं आग लगने पर दमकल के लिए बिलासपुर एवं थाना को सूचना दी गई पुलिस ने सूचना पर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी ली जाएगी
शिकायत प्राप्त हुई मौका स्थल पर पहुंच कर आग लगने की घटना की जानकारी ली जा जाएगी।
मोतीलाल शर्मा, थाना प्रभारी तखतपुर

Tags:    

Similar News