आग से लाखों के पाइप जलकर खाक

जांजगीर ! एनटीपीसी लारा पॉवर प्लांट में भूमिगत पाइप लाइन के जरिए पानी आपूर्ति के लिए ग्राम सपोस में रखे हुए पाइप में मंगलवार की रात किसी ने आग लगा दी, जिससे लाखों रुपए की पाइप जलकर खाक हो गई।;

Update: 2017-03-02 04:54 GMT

डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपोस में बीती रात हुई घटना
जांजगीर !   एनटीपीसी लारा पॉवर प्लांट में भूमिगत पाइप लाइन के जरिए पानी आपूर्ति के लिए ग्राम सपोस में रखे हुए पाइप में मंगलवार की रात किसी ने आग लगा दी, जिससे लाखों रुपए की पाइप जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर प्लांट प्रबंधन के अधिकारी समेत पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और दमकल बुलवाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना से प्लांट प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ क्षेत्र में स्थापित एनटीपीसी लारा पॉवर प्लांट में चंद्रपुर से होकर गुजरी महानदी से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तार कराया जा रहा है। इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने डभरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सपोस में बड़ी संख्या में पाइप रखवाया था। बताया जा रहा है कि वहां से पाइप ले जाकर भूमिगत पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। मंगलवार की रात असमाजिक तत्वों ने पाइप के ढेर में आग लगा दी।  देखते ही देखते आग भडक़ उठी और एक-एककर पाइप जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी लारा पॉवर प्लांट के अधिकारी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी डभरा पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही प्लांट प्रबंधन ने डीबी पॉवर प्लांट के दमकल को मौके पर बुलवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू तो पाया जा सका, लेकिन इस घटना से करीब 46 लाख रुपए की 46 नग पाइप जलकर खाक हो गई। डभरा पुलिस का कहना है कि प्लांट प्रबंधन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।  
डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची दमकल
पाइप में आगजनी की घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही प्लांट के अधिकारी वहां पहुंच गए और डीबी पॉवर कंपनी के फायर स्टेशन से दमकल बुलवाया गया। बताया जा रहा है कि फायर स्टेशन में सूचना देने के करीब डेढ़ घटे बाद दमकल मौके पर पहुंचा, जिससे एनटीपीसी लारा प्रबंधन को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि आग पर काबू पाने प्लांट प्रबंधन ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मदद ली, फिर भी इस घटना से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
  इसलिए हुआ ज्यादा नुकसान
जिले के डभरा विकासखंड क्षेत्र में अनेक छोटे-बड़े प्लांट संचालित हैं, लेकिन डभरा क्षेत्र में सरकारी फायर स्टेशन की स्थापना अब तक नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में केवल डीबी पॉवर प्लांट में दमकल उपलब्ध है। ऐसे में क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर डीबी प्रबंधन पर ही आश्रित रहना पड़ता है। ज्ञात हो कि डभरा क्षेत्र में आगजनी की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है। कुल मिलाकर दमकल के समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण एनटीपीसी लारा प्रबंधन को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

Tags:    

Similar News