विधान सभा चुनावों का जायजा लेने चुनाव आयोग पहुंचा मेघालय
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति अगले वर्ष के शुरू में होने वाले मेघालय विधान सभा चुनावों का जायजा लेने के लिए अपने दो अायुक्तों के साथ दो दिवसीय दौरे पर आज शिलाँग पहुंचे;
शिलाँग। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति अगले वर्ष के शुरू में होने वाले मेघालय विधान सभा चुनावों का जायजा लेने के लिए अपने दो अायुक्तों के साथ दो दिवसीय दौरे पर आज शिलाँग पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग की इस टीम ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों और 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों तथा उपायुक्तों से मुलाकात की। इस टीम में श्री ज्योति के अलावा दो चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और सुनिल आरोड़ा शामिल हैं।
मेघालय विधान सभा की अवधि छह मार्च 2018 को समाप्त हो रही है। अनुमान है कि 60 सदस्यी विधान सभा के लिए फरवरी में चुनाव कराये जायेंगे। चुनाव आयोग जनवरी में चुनाव की तिथि की घोषणा कर सकता है।
वर्तमान में इस मेघालय में कांग्रेस की सरकार है। हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ से हिमाचल निकल गया और भाजपा ने गुजरात में लगातार छठवीं बार जीत हासिल की।