विधान सभा चुनावों का जायजा लेने चुनाव आयोग पहुंचा मेघालय
मेघालय में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति अपने दो सहयोगियों चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और सुनील कुमार अरोड़ा के साथ राज्य की;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-23 12:06 GMT
शिलांग। मेघालय में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति अपने दो सहयोगियों चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और सुनील कुमार अरोड़ा के साथ राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर अाज यहां पहुंचे।
अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग की टीम ने विभिन्न राजनीतिक दलाें के नेताओं से मुलाकात की और 11 जिलों के उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों से जानकारी ली।
राज्य की मौजूदा नौंवी विधानसभा का गठन एक मार्च 2013 को हुआ था और इसका कार्यकाल अगले वर्ष छह मार्च तक है। माना जा रहा है कि विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगें।
चुनाव की तारीखों का एलान जनवरी में किए जाने की उम्मीद है। राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है।