घर के सामने खुदवा लिया सार्वजनिक बोर
तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराईमुडा में उप सरपंच के द्वारा मोहल्लेवासियों के लिये स्वीकृत बोर खनन को अपने घर के पास खुदवाकर उसका नीजि उपयोग करने का मामला सामने आया है....;
रायगढ़। तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराईमुडा में उप सरपंच के द्वारा मोहल्लेवासियों के लिये स्वीकृत बोर खनन को अपने घर के पास खुदवाकर उसका नीजि उपयोग करने का मामला सामने आया है। गांव के ग्रामीणों व प्रभावित मोहल्लेवासियों ने एसडीएम व कलेक्टर से मामले की शिकायत करके बोर को सार्वजनिक उपयोग के लिये उचित स्थान पर खुदवाने की मांग की गई है।
कलेक्टर रायगढ़ तथा एसडीएम घरघोड़ा के नाम पर सौंपे गये ज्ञापन में जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत औराईमुडा के प्रभावित ग्रामीणों सुनीता चौहान, लक्ष्मी चौहान, गीता भट्ठ, उजली बेहरा,रूकमण यादव, राधिका कुम्हार, सुकेसी सत्यवती आदि के हस्ताक्षर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र के उप सरपंच द्वारा पंचायत में आवासीय प्लाट को पेयजल आपूर्ति के लिये स्वीकृत बोर को अपने सुविधा अनुसार मनमाने ढंग से तथा जनप्रतिनिधी का फायदा उठाते हुए अपने घर के पास खुदवा लिया गया है।
यहां तक कि पानी की जरूरत पड़ने पर मोहल्लेवासी जब उप सरपंच से पानी मांगने जाते है तो उन्हें वहां से गाली गलौज करके खदेड दिया जाता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उप सरपंच के घर के पास पहले से ही बोर खनन करवाया गया है। इसके बावजूद अपने घर के सामने ही बोर खनन करवा कर उप सरपंच के द्वारा मनमानी की जा रही है।
प्रभावित मोहल्लेवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने तथा बोर खनन को मोहल्लेवासियों के जरूरत के हिसाब से सही स्थान पर खुदवाने की मांग उठाई।