आर्थिक अनियमितता के आरोप में तहसीलदार निलंबित
मध्यप्रदेश के अनूपपुर के एक तहसीलदार को आर्थिक अनियमिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-21 12:22 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर के एक तहसीलदार को आर्थिक अनियमिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहडोल कमिश्नर ब्रजमोहन शर्मा ने कल उमरिया कलेक्टर के प्रतिवेदन पर अनूपपुर के तहसीलदार रमेश कोल को निलम्बित कर दिया।
बताया गया है कि अनूपपुर के वकीलो ने कमिश्नर को शिकायत की थी जो शुरुआती जाँच में सही पायी गयी। इसके अलावा उमरिया में आमचुनाव के दौरान आर्थिक अनियमितता और मनमानी ढँग से शासकीय राशि व्यय करने को भी कमिश्नर शहडोल ने गम्भीरता से लेकर निलम्बन की कार्यवाही की है।