तापसी पन्नू ने शुरू कर दी है अगली फिल्म 'शाबाश मिठू' की शूटिंग

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐलान किया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिठू' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है;

Update: 2021-04-05 15:41 GMT

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐलान किया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिठू' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।

क्रिकेट खेले जाने के भेष में तापसी ने अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "चलो शुरू करते हैं..पहला दिन! हैशटैगशाबाशमिठू हैशटैगवुमेनइनब्लू।"

Let’s go....
Day 1 !#ShabaashMithu 🏏 #WomenInBlue 💪🏼 https://t.co/X9ijJniw4G

— taapsee pannu (@taapsee) April 5, 2021

तापसी इससे पहले फिल्म को लेकर की जा रही अपनी तैयारियों के बारे में फैंस से साझा करती रही हैं। उन्होंने ट्रेनिंग सेशन से अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं।

यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज की जिंदगी पर आधारित है।

इस बीच, तापसी फिल्म 'लूप लपेटा' में भी नजर आएंगी, जो जर्मन हिट फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में ताहिर राज भसीन भी हैं। इसके अलावा तापसी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' का भी हिस्सा हैं, जिसके निर्देशक विनिल मैथ्यू हैं। फिल्म में विक्रांत मेसी भी शामिल हैं। तापसी को दर्शक फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी देख सकेंगे।

Tags:    

Similar News