सीरिया: आतंकवादियों के बीच झड़प में 120 विद्रोही मारे गए

उत्तरी सीरिया के असैन्य क्षेत्र के एक हिस्से में अल-कायदा से जुड़े समूहों के आतंकवादियों को घुसने से रोकने के लिए पिछले पांच दिनों से जारी संघर्ष में कुल 120 विद्रोही लड़ाके मारे गए;

Update: 2019-01-06 10:56 GMT

दमिश्क। उत्तरी सीरिया के असैन्य क्षेत्र के एक हिस्से में अल-कायदा से जुड़े समूहों के आतंकवादियों को घुसने से रोकने के लिए पिछले पांच दिनों से जारी संघर्ष में कुल 120 विद्रोही लड़ाके मारे गए हैं। 

सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) और तुर्की के नूर अल-दिन अल-जेंकी के विद्रोहियों के बीच शनिवार को एलेप्पो के पश्चिमी क्षेत्र में हुए भीषण संघर्ष में कई विद्रोही मारे गए।

इस भीषण संघर्ष के बावजूद एचटीएस समूह के लड़ाके तुर्की समर्थित लड़ाकों के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसने में सफल रहे हैं। 

तुर्की और रूस के बीच सीरिया में असैन्य क्षेत्र को लेकर गत वर्ष सितंबर में हुए समझौते के मुताबिक तुर्की की यह जिम्मेदारी है कि वह अल-कायदा से जुड़े विद्रोहियों को इस क्षेत्र से दूर रखेगा। एचटीएस तुर्की समर्थित विद्रोहियों के 23 गांवों तथा शहरों पर कब्जा कर चुका है। 

Full View

Tags:    

Similar News