सीरिया में खून बह रहा है: ईशा गुप्ता
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सीरिया में जारी संकट पर बात करते हुए कहा है कि मानवता और बच्चे मर रहे हैं और इसे रोका जाना चाहिए;
मुंबई। अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सीरिया में जारी संकट पर बात करते हुए कहा है कि मानवता और बच्चे मर रहे हैं और इसे रोका जाना चाहिए।
ईशा ने एक घायल बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस देश, धर्म और सरकार से जुड़ी हूं, मानवता मर रही है। बच्चे मर रहे हैं और इसे रोका जाना चाहिए। सीरिया में खून बह रहा है।"
I don’t care which country or religion or government I have, humanity is dying. The children are dying and it needs to stop,now #SyriaIsBleeding pic.twitter.com/8EVPXgcScT
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से सीरिया में 30 दिनों के राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम की मांग वाले प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बावजूद राजधानी दमिश्क के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके पूर्वी घौता में रविवार को सीरियाई सरकार की सेना की ओर से हवाई हमले व बमबारी की गई।
हालिया आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी घौता में एक सप्ताह से जारी हमलों में कम से कम 510 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 127 नाबालिग हैं।