इदलिब में रासायनिक हमले को सीरिया ने नकारा
सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले के बाद यहां की सरकार ने इससे इनकार किया कि हमले सेना की ओर से किए गए;
दमिश्क। सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले के बाद यहां की सरकार ने इससे इनकार किया कि हमले सेना की ओर से किए गए। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि उसके पास किसी भी तरह का रासायनिक हथियार नहीं है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में उन खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिनमें कहा गया है कि इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले खान शयखुन कस्बे में रासायनिक हमला सीरियाई सेना की ओर से किया गया है। मंत्रालय ने इन आरोपों से सिरे से इनकार किया।
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रासायनिक हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सीरिया की सेना के पास कोई रासायनिक हथियार नहीं हैं और उसने किसी भी सीरियाई शहर में इसका इस्तेमाल नहीं किया है।
इस बीच सीरिया के उप विदेश मंत्री फैजल मेकदाद ने पैन-अरब 'मायादीन टीवी' से बातचीत के दौरान फ्रांस, ब्रिटेन, तुर्की तथा सऊदी अरब समर्थित विद्रोहियों पर खान शयखुन में रासायनिक हमले का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के प्रति अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करता है।