फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में सीरिया ने उज्बेकिस्तान को हराया
उमर खरबिन की ओर से पेनाल्टी पर किए गए गोल की बदौलत सीरिया ने विश्व कप क्वालीफायर-2018 के गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 1-0 से मात दी;
क्रूबोंग। उमर खरबिन की ओर से पेनाल्टी पर किए गए गोल की बदौलत सीरिया ने विश्व कप क्वालीफायर-2018 के गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही सीरिया ने 2018 फीफा विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखा है हालांकि अभी उसे बहुत लंबा सफर तय करना है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच मुकाबले के तय समय तक प्रतिद्वंद्विता रोमांचक रही। दोनों में से किसी को भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद इंजुरी टाईम में 91वें मिनट में उमर ने पेनाल्टी पर गोल किया। उनकी शाट को उज्बेकिस्तान के गोलकीपर एलेक्जेंडर लोबानोव नहीं रोक पाए। सीरिया के लिए यह गोल मुकाबला जीतने वाला साबित हुआ।
सीरिया के 23 वर्षीय फारवर्ड उमर ने कहा, "हम सीरियाई लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखना चाहते थे।"युद्धग्रस्त देश होने के कारण सीरिया अपनी सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेल पाएगा और इस कारण गुरुवार का मैच मलेशिया के क्रुबोंग के हांग जेबात स्टेडियम में खेला गया। ग्रुप में सीरिया की यह दूसरी जीत है। उसकी पहली जीत चीन के खिलाफ थी।