डीएवी शताब्दी कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

एन एच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में फरीदाबाद  जिला के स्वीप  कार्यक्रम  अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया;

Update: 2019-09-10 12:12 GMT

फरीदाबाद। एन एच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में फरीदाबाद  जिला के स्वीप  कार्यक्रम  अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फरीदाबाद स्वीप नोडल अधिकारी आईएएस डॉ.धर्मेंद्र सिंह उपस्थित हुए।

जिला सिविल डिफेंस की तरफ से डॉ.एमपी सिंह, जिला के डीएसओ जे एस मलिक,  निर्वाचन तहसीलदार श्रीमती मीतू धनकर ने कार्यर्क्म भाग लिया मतदान के प्रति युवाओं प्रोत्साहित करते हुए वोट के महत्व को समझाया गया सभी छात्र-छात्राओं को बैच बांटे गए  मानव श्रृंखला बना कर सभी को एकजुट हो कर मतदान करने के लिए घर-घर जा कर लोगो को एक एक वोट की कीमत को साझा करने का सन्देश दिया गया  साथ ही बताया गया की एक एक वोट से सक्षम और योग्य सरकार चयन किया जाता है जो हमारे देश को एक मजबूत राष्ट के रूप में स्थापित करता है मौके पर मौजूद  कॉलेज प्राचार्य डॉ.सतीश आहुजा ने बताया की कॉलेज में जिला निर्वाचन के सहयोग से नियमित रूप से छात्रों का साथ मिल कर समाज को वोट प्रति जागरूक करने के लिए मुहीम चलाया जाता है  

कॉलेज में  कैंप लगा कर लगभग 450 वोट बनवाये गए है और अभी भी एक एक छात्र को इससे जोड़ने का काम जाड़ी है कॉलेज के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम का बनाई गयी है

Full View

Tags:    

Similar News