स्वराज इंडिया के नेता अनुपम पर दिल्ली में 2 बाइकसवारों ने किया हमला

स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष अनुपम पर दक्षिणी दिल्ली में शुक्रवार रात दो बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए;

Update: 2019-02-03 23:12 GMT

नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष अनुपम पर दक्षिणी दिल्ली में शुक्रवार रात दो बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। अनुपम बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी युवा आंदोलन की अगुआई कर रहे हैं। पूर्वी कैलाश क्षेत्र में एक व्यस्त बाजार में बाइकसवार दो हमलावरों ने अनुपम पर हमला बोल दिया।

पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "जब अनुपम ने विरोध किया, तो उनमें से एक ने ब्लेड जैसी चीज से अनुपम पर हमला कर दिया। हमलावर उनका मोबाइल लेकर भी भाग गए। उनकी दायीं आंख के नीचे गहरा घाव हो गया है।"

अनुपम बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी युवा आंदोलन (युवा हल्लाबोल) की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने 27 जनवरी को एक युवा सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें उन्होंने देश में घट रहे रोजगार अवसरों के खिलाफ देशभर के लगभग 65 युवा प्रतिनिधियों से हाथ मिला कर भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का संकल्प लिया था।

बिस्वाल ने कहा, "घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर हमने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News