पूर्व प्रेमिका को धमकाने के आरोप में पुलिस सब इंस्पेक्टर निलंबित

गुजरात के राजकोट में पुलिस कमिश्नर ने बी डिवीजन थाने से जुडे़ एक सब इंस्पेक्टर को उसकी पूर्व प्रेमिका को परेशान करने तथा धमकाने और स्वयं अपने हाथ की नस काट लेने के बाद निलंबित कर दिया है।;

Update: 2017-02-03 15:08 GMT

राजकोट। गुजरात के राजकोट में पुलिस कमिश्नर ने बी डिवीजन थाने से जुडे़ एक सब इंस्पेक्टर को उसकी पूर्व प्रेमिका को परेशान करने तथा धमकाने और स्वयं अपने हाथ की नस काट लेने के बाद निलंबित कर दिया है।

सब इंस्पेक्टर मेहुल मारू और उपलेटा की रहने वाली एक युवती, जो यहां एक स्कूल में शिक्षिका की नौकरी के लिए आयी थी, के बीच प्रेम संबंध था। किराये का मकान लेने के लिए पुलिस जांच के दौरान युवती की मुलाकात मारू से हुई थी।

बाद में जब उसे पता चला कि वह शादीशुदा हैं तो उसने संबंध तोड लिये। इसके बाद भी वह उसे परेशान करता था। गत 27 जनवरी को मारू ने उसके उपलेटा स्थित घर जाकर हंगामा किया और जान से मारने की धमकी दी तथा बाद में थाने में अपने ही हाथ की नस काट ली थी।
 

Tags:    

Similar News