कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर सहायक निदेशक निलंबित
जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारीसिद्धार्थ ने एक आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के सहायक निदेशक अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 00:05 GMT
जयपुर। जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने एक आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के सहायक निदेशक जीडी अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्री महाजन ने बताया कि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो अवलोकन टीम में नियुक्त सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जीडी अग्रवाल को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण निलंबित किया गया है। इस गंभीर लापरवाही के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।