निलंबित एडीजी जीपी सिंह की रिमांड 14 दिन और बढ़ी
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले गिरफ्तार निलंबित एडीजी जीपी सिंह की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गई है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-02-15 10:27 GMT
रायपुर। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले गिरफ्तार निलंबित एडीजी जीपी सिंह की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गई है। बता दें कि वो न्यायिक अभिरक्षा में पिछले 1 महीने से जेल में ही हैं। आज सोमवार को जीपी सिंह की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
बता दें, ईओडब्ल्यू की टीम ने जीपी सिंह को 11 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद 18 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
28 फरवरी को पुन: उनकी पेशी होगी।