हिंद महासागर सम्मेलन के लिए सुषमा कोलंबो रवाना होंगी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज कोलंबो रवाना होंगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 11:33 GMT
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज कोलंबो रवाना होंगी। इस सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन सिंगापुर स्थित एस राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और कोलंबो स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज कर रहे हैं।
स्वराज इस सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगी। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘शांति, प्रगति और समृद्धि’ है और इसमें 35 से अधिक देशों से प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस सम्मेलन का पहला सत्र सितंबर 2016 में सिंगापुर में आयोजित किया गया था। विदेश मंत्री यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगी। वह श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ भी अलग से बैठक करेंगी।