इसी दिन की प्रतीक्षा कर रहीं थीं सुषमा स्वराज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अपनी मौत के आने के चंद मिनट पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई संदेश दिया

Update: 2019-08-07 00:54 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अपनी मौत के आने के चंद मिनट पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई संदेश दिया था और कहा था कि वह अपने जीवन में इसी दिन की प्रतीक्षा कर रहीं थीं।

श्रीमती स्वराज ने करीब आठ बजे के आसपास अपने ट्वीट में कहा, “प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।”

पूर्व विदेश मंत्री ने कल राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के दो खंड समाप्त करने का सांविधिक संकल्प और राज्य के पुनर्गठन के विधेयक को पारित कराने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा था, “बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय। श्रेष्ठ भारत - एक भारत का अभिनन्दन। राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया।”

उन्होंने श्री शाह के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा था, “गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई।”

Full View

Tags:    

Similar News